• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. Afghan refugee gives birth on flight
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (11:02 IST)

अफगानिस्तान से लौटे विमान में बच्ची का जन्म, परेशान यात्रियों के चेहरों पर दिखी मुस्कान

अफगानिस्तान से लौटे विमान में बच्ची का जन्म, परेशान यात्रियों के चेहरों पर दिखी मुस्कान - Afghan refugee gives birth on flight
मुख्य बिंदु
  • उड़ान के दौरान ही हुआ एक अफगान बच्ची का जन्म
  • काबुल से जर्मनी जा रहा था विमान
  • सेना के चिकित्सा कर्मियों ने विमान में कराया प्रसव 
  • माता-पिता ने रीच रखा बच्ची का नाम
वाशिंगटन। अफगानिस्तान से लोगों को ले जा रहे सी-17 सैन्य विमान में सवार यात्रियों के चेहरों पर उस वक्त मुस्कान आ गई जब उड़ान के दौरान ही एक अफगान बच्ची का जन्म हुआ। बच्ची के माता-पिता ने उसका नाम विमान के कॉल संकेत के नाम पर ‘रीच’ रख दिया है।
 
अमेरिकी यूरोपीय कमान के प्रमुख जनरल टोड वोल्टर्स ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि अधिकारियों ने बच्ची की मां और पिता से बात की। जनरल वोल्टर्स ने बताया कि माता-पिता ने उसका नाम रीच रखा है क्योंकि विमान का कॉल संकेत रीच 828 है।
 
बच्ची का जन्म शनिवार को हुआ और 86वें चिकित्सा समूह के सदस्यों ने प्रसव में मदद की। इस विमान ने काबुल से जर्मनी के रमस्टीन वायु सेना अड्डे के लिए उड़ान भरी थी।
 
यूरोपीय कमान ने बताया कि बच्ची की मां को उड़ान के दौरान प्रसव पीड़ा हुई और निम्न रक्त चाप के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। विमान में हवा का दबाव बढ़ाने के लिए पायलट विमान को ऊंचाई पर ले गया जिससे मां की हालत स्थिर हुई। सेना के चिकित्सा कर्मियों ने विमान में प्रसव कराया।
 
वोल्टर्स ने बताया कि बच्ची और परिवार दोनों ठीक हैं। जर्मनी में अमेरिका के सैन्य अस्पताल में पिछले हफ्ते अफगानिस्तान से लायी गयी दो अन्य महिलाओं ने भी बच्चों को जन्म दिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पेंटागन ने कहा, तालिबान का काबुल हवाई अड्डे के आसपास कड़ा नियंत्रण