गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. T20I Champion Team India stranded in Barbados after hurricane hits caribbean land
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 1 जुलाई 2024 (18:17 IST)

चक्रवात के कारण बारबडोस में फंसी टीम इंडिया, जय शाह बोले फंसे हुए हैं

Team India
टी-20 विश्वकप 2024 जीतने के बाद बारबाडोस में रविवार रात चक्रवात को लेकर जारी की गई चेतावनी के बाद बंद किये गये हवाई अड्डे के कारण भारतीय टीम की अब तक स्वदेश वापसी नहीं हो पाई है।इस दौरान यहां मीडिया से बातचीत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा, “आपकी (मीडिया) तरह हम भी यहां फंसे हुए हैं। एक बार यात्रा की योजना बनने फिर हम सम्मान समारोह के बारे में सोचेंगे।”

टीम के कोच की नियुक्ति पर उन्होंने कहा, “कोच और चयनकर्ता दोनों की ही जल्द नियुक्ति कर दी जाएगी। सीएसी ने इंटरव्यू लेने के बाद नाम शॉर्टलिस्ट कर दिए हैं और मुंबई पहुंचने के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। अभी वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे जा रहे हैं। नए कोच श्रीलंका के साथ श्रृंखला से भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “मैं चाहूंगा कि भारत हर खिताब जीते। हमारी बेंच स्ट्रेंथ बहुत मजबूत है। विश्व कप टीम के सिर्फ तीन खिलाड़ी ही जिम्बाव्वे जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर हमारी तीन टीमें खेल सकती हैं। जिस तरह से यह टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए हमारा अगला लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी है। वहां भी ऐसा ही दल होगा। सीनियर खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।”

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी-20 टीम का कप्तान बनाये जाने संभावनाओं पर श्री शाह ने कहा, “कप्तानी पर निर्णय चयनकर्ता लेंगे और हम उनसे चर्चा करने के बाद इसकी घोषणा करेंगे। आपने हार्दिक की बात की, उनके ऊपर कई सवाल खड़े किए गए थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके ऊपर भरोसा जताया और उन्होंने अपने आप को साबित भी किया।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय विश्वकप फाइनल बारबडोस के खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स रद्द हो गई। अमूमन भारतीय टीम को कल न्ययोर्क के लिए उड़ान भर लेनी चाहिए थी लेकिन खराब मौसम के कारण ऐसा नहीं हो पाया है। न्यूयोर्क के बाद भारत की फ्लाइट दुबई में रुकने वाली थी और वहां से मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी।

लेकिन मौसम के मिजाज को देखें तो हो सकता है भारतीय टीम को थोड़े दिन और कैरिबियाई धरती पर बिताने पड़ सकते हैं।