गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप मैच प्रीव्यू
  4. Sri Lanka vs South Africa match preview, head to head, pitch report, fantasy team t20 world cup 2024
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2024 (16:00 IST)

SA vs SL T20 World Cup : पिच रिपोर्ट, टीम प्रीव्यू से लेकर जानें किसे लें अपनी Fantasy Team में

SA vs SL : अमेरिका में 3 जून को भिड़ेंगे साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाड़ी

SA vs SL T20 World Cup : पिच रिपोर्ट, टीम प्रीव्यू से लेकर जानें किसे लें अपनी Fantasy Team में - Sri Lanka vs South Africa match preview, head to head, pitch report, fantasy team t20 world cup 2024
SA vs SL

South Africa vs Sri Lanka Match Preview, Head To Head, Pitch Report : दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों और श्रीलंका के गेंदबाजों के बीच सोमवार, 3 जून को  Nassau County Cricket Ground, New York में होने वाले टी20 विश्व कप के ग्रुप डी (Group of Death) के मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
 
 
दक्षिण अफ्रीका मई में वेस्टइंडीज से 0-3 से हार के बाद मुकाबले में उतर रहा है। T20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका इस वक्त अपने टॉप फॉर्म में नहीं है लेकिन IPL के बाद उनके स्टार खिलाड़ियों की वापसी उन्हें मजबूत बनाएगी। दूसरी ओर, T20 World Cup अभ्यास खेलों में श्रीलंका को एक चेतावनी मिली। अपने आखिरी अभ्यास मैच में फ्लोरिडा में आयरलैंड को हराने से पहले नीदरलैंड्स ने उन्हें चौंका दिया था।
 
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी काफी मजबूत है तो श्रीलंका के पास विविधता पूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है। दोनों ही टीम अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान देकर शुरू में ही अंक तालिका में खाता खोलने की कोशिश करेंगे। इस ग्रुप में नीदरलैंड, बांग्लादेश और नेपाल की टीम की शामिल हैं जो उलट फेर कर सकती हैं।
 
South Africa vs Sri Lanka Head To Head (T20 World Cup)
T20 World Cup में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका 4 बार एक दूसरे से टकराएं हैं जिसमे 3 बार साउथ अफ्रीका विजयी रही और एक बार श्रीलंका। 2014 में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 4 रनों से हराया था। शारजाह में 2021 टी20 विश्व कप में भिड़ंत के बाद श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका पहली बार आमने-सामने होंगे। 
 
 
South Africa vs Sri Lanka Head To Head (T20 Format)
 
T20 फॉर्मेट की बात करें तो साउथ अफ्रीका और श्रीलंका 17 मैचों में आमने-सामने हुए हैं, इन 17 खेलों में से दक्षिण अफ्रीका ने 12 जीते हैं जबकि श्रीलंका 5 मौकों पर विजयी हुई है। 
 
टीम विश्लेषण
(Team Analysis)
 
दक्षिण अफ्रीका के पास कप्तान एडेन मार्कराम, विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे बल्लेबाज हैं।
 
क्लासेन और स्टब्स बेहतरीन फॉर्म में हैं। इन दोनों ने हाल में IPL में शानदार प्रदर्शन किया। Heinrich Klaasen ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से 16 मैच में 471 रन जबकि स्टब्स (Tristan Stubbs) ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए चार मैच में 378 रन बनाए।
 
 
इन दोनों बल्लेबाजों ने तब अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया जब बीच के ओवरों में स्पिनर गेंदबाजी कर रहे होते हैं। स्पिनरों के खिलाफ इन दोनों का आक्रमक रवैया निश्चित तौर पर श्रीलंका के स्पिनर कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) और महीश थीक्षाना (Maheesh Theekshana) के लिए चिंता का विषय होगा।
 
टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अभी तक नॉकआउट में जगह बनाने में नाकाम रहा श्रीलंका ऐसे में तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और दिलशान मधुशंका (Dilshan Madhushanka) को भी बीच के ओवरों में गेंद सौंप सकता है।
 
दक्षिण अफ्रीका को हालांकि हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था और श्रीलंका इससे प्रेरणा लेने की कोशिश करेगा।
 
श्रीलंका को अगर आगे बढ़ना है तो उसके बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उसके पास अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज, विस्फोटक कुसल मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा जैसे बल्लेबाज हैं, जबकि पूर्व कप्तान दासुन शनाका निचले क्रम में कुछ तेज रन बना सकते हैं।
 
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी में श्रीलंका की तरह विविधता नहीं है और वह काफी हद तक तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज़ शम्सी पर निर्भर रहेगा। (भाषा)
 
श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, पिच रिपोर्ट 
(Nassau County Cricket Stadium, New York Pitch Conditions SL vs SA Match)
 
यहां 1 जून को भारत बनाम बांग्लादेश प्रैटिस मैच खेला गया था। शनिवार को पिच पर असमान उछाल से तेज गेंदबाजों को मदद मिली जबकि स्पिनरों को ज्यादा मौका नहीं मिला। बल्लेबाजी करना आसान नहीं था लेकिन ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने मौके का फायदा उठाया।
 
 इस मुकाबले के लिए मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
 
साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका ड्रीम 11 प्रीडिक्शन 
(South Africa vs South Africa Dream 11 Prediction T20 World Cup)
 
Wicket Keepers : Quinton De Kock (C)
Batters : Reeza Hendricks, Charith Asalanka, Pathum Nissanka
All Rounders : Kusal Mendis, Aiden Markram, Wanindu Hasaranga, Tristan Stubbs
Bowlers : Matheesha Pathirana (VC), Kagiso Rabada, Tabraiz Shamsi
 

 
 
टीम इस प्रकार हैं:
 
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।


 
श्रीलंका: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलांका, कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, दुनिथ वेल्लालेज, दुशमंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथेशा पथिराना, दिलशान मदुशंका।
 
मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।