• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Til Ke Ladoo-Chakki
Written By

मकर संक्रांति पर इस सरल विधि से बनाएं स्वा‍दिष्‍ट तिल पट्‍टी और लड्‍डू, पढ़ें 5 स्टेप्स

मकर संक्रांति पर इस सरल विधि से बनाएं स्वा‍दिष्‍ट तिल पट्‍टी और लड्‍डू, पढ़ें 5 स्टेप्स। Til Ke Ladoo - Til Ke Ladoo-Chakki
सामग्री : 
 
500 ग्राम तिल, गुड़ 250 ग्राम, 50 ग्राम नारियल बूरा, बादाम-पिस्ता 100 ग्राम, इलायची 4-5 नग।
 
विधि :
 
* सर्वप्रथम तिल को कड़ाही में हल्का-सा भून लें। 
 
* अब एक दूसरे बर्तन में गुड़ में थोड़ा पानी डालकर चाशनी बनाएं। 
 
* चाशनी बनने पर तिल, इलायची पावडर डालकर मिलाएं और उसमें बादाम-पिस्ता बारीक कतर कर डालें।
 
* अब नारियल बूरा डालकर अच्छी तरह मिलाएं और मनचाहे आकार के लड्डू बना लें। खाने में स्वादिष्ट तिल-गुड़ के लड्‍डू आपको जरूर पसंद आएंगे। 
 
नोट : अगर इसी मिश्रण से आपको तिल पट्‍टी बनाना हो तो, एक थाली या ट्रे में घी की चिकनाई का हाथ लगाकर इस मिश्रण को जमा देने से तिल पट्टी भी आसानी से बनाई जा सकती है।