बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Raksha Bandhan Sweets 2023
Written By

Rakhi Sweets : घेवर रबड़ी कैसे बनाएं, नोट करें रेसिपी

Rakhi Sweets : घेवर रबड़ी कैसे बनाएं, नोट करें रेसिपी - Raksha Bandhan Sweets 2023
Ghevar Recipe
 
Raksha Bandhan 2023: राखी यानी रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के स्नेह का त्योहार है। और इस त्योहार को खास बनाने के लिए हर घर में अलग-अलग तरह की मिठाइयां और नमकीन बनाकर बड़े ही उत्साहपूर्वक इस पर्व को मनाया जाता है। आइए आप भी ट्राय करें रक्षाबंधन के खास मौके पर यह रेसिपी- 
 
सामग्री : 
 
2 कप मैदा, 3 कप चीनी, 2 टी स्पून घी, थोड़े-से ड्रायफ्रूट्स व चांदी के वर्क, घी तलने के लिए, दूध व केसर।
 
विधि : 
 
सबसे पहले मैदे में 2 टी स्पून घी डालकर दूध से पतला घोल तैयार कर लें। एक तई यानी चपटी कढ़ाई में घी गर्म करें। इसमें स्टील का रिंग रखें व 1 चम्मच घोल को धीरे-धीरे डालते जाएं। घोल रिंग के आसपास चिपकता जाएगा। 1/2 इंच मोटा होने पर घोल डालना बंद करें। 
 
गुलाबी होने तक सिंकने दें। निकालकर छलनी पर रखें। चीनी की 1 तार की चाशनी तैयार करें व चम्मच से घेवर के ऊपर फैलाएं व चांदी के वर्क, केसर, ड्रायफूट्स से सजाकर सर्व करें। अब रक्षाबंधन के पावन पर्व पर घेवर रबड़ी को भाई को खिलाएं और त्योहार का आनंद लें। 

 
ये भी पढ़ें
रक्षा बंधन 2023 : राखी बांधते समय भूलकर भी न करें 10 गलतियां