Raksha Bandhan 2023 : वर्ष 2023 में अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार रक्षा बंधन का पर्व 30 अगस्त, दिन बुधवार को मनाया जाएगा। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह त्योहार प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को रक्षा सूत्र यानी राखी बांधकर इस पर्व को मनाती हैं। यह सावन माह का आखिरी दिन होता है, जिस दिन पूर्णिमा तिथि होती है।
आइए जानते हैं यहां रक्षा बंधन के दिन कौन-सी 10 गलतियां भूलकर भी नहीं करना चाहिए-
1. रक्षाबंधन के दिन सर्वप्रथम राखी भगवान श्री गणेश, शिव जी, हनुमान जी तथा कृष्ण जी को बांधना शुभ होता है। अत: इन्हें राखी बांधना न भूलें।
2. रक्षा बंधन के दिन राखी बांधते समय शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें। राहुकाल या भद्राकाल में भूलकर भी भाई को राखी न बांधें।
3. काले धागे की, टूटी-फूटी या खंडित राखी अपने भाई को न बांधें। ऐसी राखी बांधने से अशुभ फल मिलता है, ऐसी मान्यता है।
4. प्लास्टिक तथा अशुद्ध चीजों से बनी एवं अशुभ चिह्नों वाली तथा भगवान की फोटोयुक्त राखी भूलकर भी न बांधें।
5. भैया को राखी बांधते समय सिर ढंकना न भूलें। ध्यान रहे कि भाई और बहन दोनों का सिर ढंका हुआ हो।
6. राखी बांधने वक्त राखी का मंत्र बोलना न भूलें। मंत्र- 'येन बद्धो बलिराजा, दानवेन्द्रो महाबलः तेनत्वाम प्रति बद्धनामि रक्षे, माचल-माचलः'।
7. अपने भाई को राखी बांधने के पूर्व तिलक करते समय रोली या चंदन लें, सिंदूर से तिलक ना करें। अक्षत खंडित न हो इसका भी ध्यान रखें।
8. राखी बांधने वक्त भाई को मुख दक्षिण में ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें।
9. भाई की आरती करते समय टूटा-फूटा दीपक न लें। बहन के आरती करने के पश्चात भाई थाली में दक्षिणा दिए बगैर अपनी जगह से ना उठे।
10. राखी बंधवाने के पश्चात भाई अपनी बहन के पैर अवश्य छूएं। यदि भाई बड़ा है और बहन छोटी तो बहन को भाई के पैर छूना उचित रहता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।