मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Janmashtami prasad
Written By

जन्माष्टमी रेसिपी : हलवा बहुत प्रिय है कान्हा को, जानिए कैसे बनाएं प्रसाद

जन्माष्टमी रेसिपी : हलवा बहुत प्रिय है कान्हा को, जानिए कैसे बनाएं प्रसाद - Janmashtami prasad
सामग्री :
 
1 कटोरी गेहूं का आटा, 1 कटोरी चीनी, 1 कटोरी शुद्ध देसी घी, 1/2 चम्मच इलायची पाउडर, 4-5 केसर के लच्छे, 1/4 मेवा कतरन।
 
विधि : 
 
सबसे पहले आटा छान लें। अब एक कढ़ाई में में घी गरम करके उसमें आटा डालकर धीमी आंच पर गुलाबी होने तक भून लें। जब आटे से खुशबू आने लगे तब एक बर्तन में अलग से पानी गरम करके उसमें चीनी डाल दें। पानी में उबाल आने पर आटे में डालें और जल्दी-जल्दी चलाएं। 
 
जब हलुआ घी छोड़ने लगे और हलवा गाढ़ा होने तब ऊपर से इलायची पाउडर, मेवे की कतरन और केसर के लच्छे बुराकाएं तथा अच्छीतरह मिक्स करके आंच बंद कर दें। लीजिए तैयार है आटे का शाही हलुआ। अब इस हलवे का भगवान श्री कृष्‍ण को भोग लगाएं। 
 
इस तरह पूरे परफेक्शन के साथ बनाया गया हलवे का यह प्रसाद जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कान्हा को बहुत पसंद आता है और यह उनका प्रिय भोग भी है। 

ये भी पढ़ें
युवाओं में बढ़ता खुलापन : ए पार्ट ऑफ़ देयर लाइफ़...