शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. ganesh Visarjan Naivedya
Written By

गणेश विसर्जन के समय घर पर बनाएं यह खास मोदक, प्रसन्न होकर देंगे शुभाशीष

गणेश विसर्जन के समय घर पर बनाएं यह खास मोदक, प्रसन्न होकर देंगे शुभाशीष। Churma Modak - ganesh Visarjan Naivedya
सामग्री : 
 
2 कटोरी गेहूं का आटा (मोटा), 1 1/2 (डेढ़) कटोरी पिसी शकर, पाव कटोरी काजू, बादाम की कतरन, थोड़ी-सी मिश्री व इलायची का पावडर, तलने के लिए शुद्ध घी, कुछेक केसर के लच्छे। 
 
विधि : 
 
* राजस्थानी चूरमा मोदक बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं का आटा छलनी से छानकर मोयन डालकर गुनगुने पानी की सहायता से कड़ा गूंथ लें। 
 
* अब एक कड़ाही में घी गरम करके उसमें आटे की छोटी-छोटी मुठ्ठियां बनाएं और सभी को धीमी आंच पर तलें।
 
* जब सारी मुठ्ठियां तलनी हो जाएं तो हाथ से या मिक्सर में उनका बारीक चूरा तैयार कर लें। 
 
* अब इसे एक कड़ाही में धीमी आंच पर हल्का-सा सेंकें। 
 
* गैस बंद करके उसे ठंडा होने दें।
 
* फिर उसमें पिसी शकर, काजू-बादाम की कतरन, केसर के लच्छे, इलायची मिश्री का पावडर डालें और सारी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं। 
 
* अब पूरा मिश्रण एकसार करके अपनी पसंद के आकार में मोदक बनाएं।
 
* गणेश विसर्जन पर घर में बनाएं गए राजस्थानी शाही चूरमा मोदक से श्री गणेश को भोग लगाएं।