मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Chawal Ke Laddoo
Written By

छठ मैय्या को अत्यंत प्रिय हैं चावल के लड्‍डू, पढ़ें एकदम आसान विधि

छठ मैय्या को अत्यंत प्रिय हैं चावल के लड्‍डू, पढ़ें एकदम आसान विधि - Chawal Ke Laddoo
सामग्री : 
 
500 ग्राम चावल आटा, 100 ग्राम घी, 100 ग्राम रवा, 400 ग्राम शकर, 50 ग्राम दूध, 50 ग्राम मेवे की कतरन, आधा चम्मच इलायची पावडर, पाव चम्मच केवड़ा एसेंस। 
 
विधि : 
 
सबसे पहले एक कड़ाही में घी डालकर चावल का आटा हल्का गुलाबी होने तक सेंक लें, फिर रवा भी इसी प्रकार सेंक लें। दोनों को थाली में डालकर अच्छी तरह मिलाएं। 
 
अब इसमें मेवा, पिसी इलायची डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर 2 तार की चाशनी तैयार करके तुरंत केवड़ा एसेंस और चावल-रवे का मिश्रण उसमें डालें। मिश्रण को एकसार करके हाथ में दूध लगाकर लड्‍डू बना लें। लीजिए छठ पर्व के त्योहार पर तैयार है चावल के लड्‍डू।

ये भी पढ़ें
अगर सीढ़ि‍यां चढ़ते समय फूलती है सांस, तो हो सकती है ये बीमीरी