गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. व्यंजन
  3. मीठे पकवान
  4. Apple Kheer Recipe
Written By

करवा चौथ स्पेशल : सेवफल की पौष्टिक खीर

करवा चौथ स्पेशल : सेवफल की पौष्टिक खीर - Apple Kheer Recipe
- सविता जोशी

सामग्री :
 
दो सेवफल मध्यम आकार के, एक कप कंडेस्ड मिल्क, 2 कप दूध, एक कप शक्कर, एक टी स्पून इलायची पावडर, मिक्स ड्रायफ्रूटस (काजू, बादाम, किशमिश)।
 
विधि :

दूध को शक्कर डालकर उबालें। सेवफल को कद्दूकस करके एक चम्मच घी में हल्का ब्राउन होने तक भून लें। दूध ठंडा होने पर कंडेस्ड मिल्क व कद्दूकस किया हुआ सेवफल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
 
फिर इलायची पावडर और मिक्स ड्रायफ्रूट्स डालकर सर्व करें।