मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. stock market rose for third consecutive day
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (18:16 IST)

Share Bazaar : लगातार तीसरे दिन तेजी, Sensex 227 अंक चढ़ा, Nifty भी हुआ मजबूत

Bombay Stock Exchange
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 227 अंक और चढ़ गया। निफ्टी भी 86.40 यानी 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,249.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 86.40 यानी 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,249.50 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई। यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी का रुख रहा। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 631.55 अंक मजबूत हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी में 205.85 अंक की तेजी रही थी।
 
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 226.85 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,759.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 429.92 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 86.40 यानी 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,249.50 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में से भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। बजाज फाइनेंस का वित्तीय परिणाम आने के बाद कंपनी का शेयर दो प्रतिशत चढ़ा। कंपनी का दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 4,308 करोड़ रुपए रहा है।
 
वहीं टाटा मोटर्स का शेयर सात प्रतिशत से अधिक नीचे आया। कंपनी का दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में लाभ 22 प्रतिशत घटकर 5,578 करोड़ रुपए रहा है। मुख्य रूप से यात्री और वाणिज्यिक वाहन खंड से आमदनी कम होने से कंपनी का लाभ कम हुआ। इसके अलावा आईटीसी होटल्स, बजाज फिनसर्व, अडाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, जोमैटो और कोटक महिंद्रा बैंक में भी गिरावट रही।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, उतार-चढ़ाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजार लाभ में बंद हुए। अमेरिका में तेल भंडार बढ़ने के साथ तेल कीमतों में गिरावट और 10 साल के बॉन्ड पर प्रतिफल कम होने से एफआईआई की निकासी में कुछ कमी आ सकती है।
 
उन्होंने कहा, शनिवार को पेश होने वाला बजट महत्वपूर्ण है। बजट में वृद्धि और खपत को बढ़ाने वाली नीतियों की उम्मीद है। इससे बाजार में जो नाकारात्मक रुख है, उसमें बदलाव आएगा। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग अवकाश के कारण बंद रहे।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 2,586.43 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.25 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 631.55 अंक मजबूत हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी में 205.85 अंक की तेजी रही थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour