• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market fell for second consecutive day
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 28 मई 2025 (16:58 IST)

Share Market : बिकवाली के दबाव में Sensex 239 अंक टूटा, Nifty में भी रही गिरावट

Bombay Stock Exchange
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 239 अंक के नुकसान में रहा। इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.75 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,752.45 अंक पर बंद हुआ। आईटीसी और वाहन शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली आईटीसी में ब्रिटेन की बहुराष्ट्रीय कंपनी बीएटी पीएलसी  द्वारा हिस्सेदारी घटाए जाने के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया।
 
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 239.31 अंक यानी 0.29 प्रतिशत टूटकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह  307.61 अंक तक नीचे चला गया था। इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.75 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,752.45 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईटीसी में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बीएटी पीएलसी ने थोक सौदे के जरिए 12,927 करोड़ रुपए  (1.51 अरब डॉलर) में समूह में 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड,  एशियन पेंट्स, सन फार्मा और टेक महिंद्रा भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक,  अदाणी पोर्ट्स और एचसीएल टेक के शेयर लाभ में रहे।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्की 225 सूचकांक, चीन का शंघाई कम्पोजिट और  हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारेबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजारों में मंगलवार  को अच्छी तेजी रही थी।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू सूचकांक सीमित दायरे में नुकसान में रहे। इसका मुख्य कारण  एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की बिकवाली और शेयरों का मूल्यांकन अधिक होना है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी शुल्क को 90 दिन के  लिए टाले जाने की समयसीमा करीब आने के साथ भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों को लेकर चिंता बनी हुई है। यह बाह्य जोखिम पैदा करती है।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 348.45 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड  0.69 प्रतिशत चढ़कर 64.57 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 624.82 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में 174.95  अंक का नुकसान रहा था।(भाषा)
Edited by: Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Apple और Samsung को डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी, टैरिफ की धमकी के बाद क्या भारत में निर्माण बंद करेंगी कंपनियां