मुंबई। शेयर बाजार में सेंसेक्स आज सुबह शुरुआती कारोबार में 200 अंक चढ़कर 36748 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसी प्रकार निफ्टी भी 11 हजार अंक के पार चला गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 227.91 अंक चढ़कर 36,748 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 13 जुलाई को यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 36,740.07 अंक पर पहुंचा था। मंगलवार को यह 196 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.50 अंक बढ़कर 11,070.10 अंक पर खुला है।
ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते घरेलू शेयर बाजारों को मजबूती मिली है। इसके अलावा घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली का असर भी शेयर बाजारों पर पड़ा है।
साथ ही अमेरिका के फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन जीरोम पॉवेल के पहले संबोधन ने भी निवेशकों के बीच धारणा को मजबूत किया। (भाषा)