रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Share market on new high
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (11:04 IST)

सेंसेक्स नई ऊंचाई पर, निफ्टी भी 34 अंक चढ़ा

सेंसेक्स नई ऊंचाई पर, निफ्टी भी 34 अंक चढ़ा - Share market on new high
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 33,853.63 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 34 अंक सुधरकर खुला।
 
ब्रोकरों के अनुसार विदेशी कोषों के निवेश में सुधार और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते बाजार में तेजी की धारणा देखी गई।
 
निफ्टी 33.95 अंक यानी 0.32% चढ़कर 10,485.75 अंक पर पहुंच गया। यह सोमवार को दिन में कारोबार के समय 10,490.45 अंक के उसके सर्वकालिक उच्च स्तर के काफी करीब है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को 576.27 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 122.44 अंक यानी 0.36% सुधरकर 33,853.63 अंक पर खुला है। इसने सोमवार को दिन में कारोबार के समय अपने 33,848.42 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर को भी पीछे छोड़ दिया है। पिछले दो सत्रों में इसमें 157.97 अंक की बढ़त देखी गई है और यह सोमवार को 33,731.19 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
किडनी बेचना चाहता यह शख्स, कारण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान...