बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market in red sign, sensex 354 points down
Last Modified: शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (10:18 IST)

शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 354 अंक टूटा, क्या है निफ्टी का हाल?

शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 354 अंक टूटा, क्या है निफ्टी का हाल? - share market in red sign, sensex 354 points down
Share market news in hindi : इजराइल के लेबनान में हमलों से पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया है। इसका सीधा असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर पड़ा है। विदेशी पूंजी की लगातार निकासी की वजह से लगातार भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी है। 
 
बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 355 अंक गिरकर 82,142 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 114 अंक फिसलकर 25,136 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने गुरुवार को शेयर बाजार में जमकर बिकवाली की। उन्होंने शुद्ध रूप से 15,243 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
कैसी से एशियाई बाजारों की चाल : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे। चीन का शंघाई कम्पोजिट अवकाश के कारण आज और इस पूरे सप्ताह बंद रहेगा।
 
क्या है रुपए और क्रूड का हाल : कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और प्रमुख एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.96 पर स्थिर रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि पिछले तीन सत्र में विदेशी पूंजी की भारी निकासी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सुस्त रुख ने रुपये की बढ़त को सीमित किया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.60 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सेक्स स्कैंडल में फंसी बेटी, झूठी कॉल सुनकर हार्ट अटैक से शिक्षिका की मौत