शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex and Nifty on new high
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (11:39 IST)

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी भी पहली बार 11200 पार

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी भी पहली बार 11200 पार - Sensex and Nifty on new high
मुंबई। एफएमसीजी कंपनी आईटीसी के मजबूत तिमाही नतीजों के बाद घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा चढ़ा जबकि निफ्टी ने पहली बार 11,200 अंक के स्तर को पार किया। 
 
कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने, सकारात्मक एशियाई रुख और मजबूत विदेशी पूंजी निवेश ने निवेशकों की धारणा का समर्थन किया। 
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 308.77 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ सर्वकालिक उच्च स्तर 37,293.41 अंक पर पहुंच गया। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 633.41 अंक बढ़ा।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 77 अंक यानी 0.69 प्रतिशत बढ़कर 11,244.30 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक आईटीसी के शेयरों में तेजी रही। आईटीसी ने पहली तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़त के साथ 2,818.68 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया। इसके बाद उसके शेयर आज 6.48 प्रतिशत चढ़कर 305.75 रुपए पर पहुंच गए। 
 
ब्रोकरों ने कहा कि अगस्त वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) श्रेणी का कारोबार शुरू होने के बाद निवेशक नए सौदे कर रहे हैं। इसके अलावा , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लिवाली ने भी बाजार का समर्थन किया।
 
अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी फोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को 2,453.57 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,716.04 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की। 
 
अन्य एशियाई बाजार में जापान का निक्केई सूचकांक 0.28 प्रतिशत और हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.03 प्रतिशत चढ़ा। हालांकि, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.06 प्रतिशत गिरा।