• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. connection of MS Dhoni and SBI share
Last Updated : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (12:27 IST)

MS Dhoni और SBI के शेयरों में तेजी के बीच क्या है कनेक्शन?

sbi share and dhoni
Dhoni and SBI share : स्टार भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अक्टूबर 2023 में भारतीय स्टेट बैंक का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया था। एसबीआई का मानना था कि धोनी मुश्किल परिस्थितियों में भी संयंम से काम लेते हैं। साथ ही स्पष्ट सोच और दबाव में त्वरित निर्णय लेने की उनकी क्षमता उन्हें एसबीआई के साथ जुड़ने के लिए आदर्श बनाती है।
 
जिस दिन धोनी के एसबीआई से जुड़ने की खबर आई, उस दिन देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के एक शेयर की कीमत 561 रुपए थी। इसके बाद बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई। 6 माह में यह बढ़कर 800 रुपए के पार पहुंच गया। 
 
विशेषज्ञों के अनुसार, एसबीआई के ब्रांड एंबसेडर बनने के बाद लोगों का भरोसा एसबीआई पर पहले से ज्यादा मजबूत हुआ। बताया जा रहा है कि मार्च तिमाही के लिए एसबीआई के लोन में 14% और जमा में 11% की बढ़ोतरी हुई।
 
इधर अप्रैल की शुरुआत में ही फिच रेटिंग्स ने कहा था कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बिजनेस प्रोफाइल स्कोर भारतीय बैंकों में सबसे ऊंचा है।
 
शेयर बाजार विशेषज्ञ सागर अग्रवाल ने कहा कि एसबीआई तरक्की कर रहा है इस वजह से भी यह निवेशकों पसंद बना हुआ है। एसबीआई निफ्टी 50 का शेयर है। पूरा बाजार सकारात्मक होने और एसबीआई के बेहतर रिजल्ट की वजह से इसके शेयर सकारात्मक है।
 
उन्होंने कहा कि एसबीआई द्वारा धोनी को मार्केटिंग और प्रमोशनल कैंपेन के लिए यूज कर रहा है। इस वजह से भी कुछ लोगों दिलचस्पी एसबीआई में बढ़ी है। बैंक के ओवरऑल बिजनेस पर इसका सकारात्मक असर हुआ है।
 
दूसरी ओर रिजर्व बैंक की तरफ से कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिये नए ग्राहक बनाने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगाने के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट आई।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मतदान के बीच लोगों को सता रही है गर्मी की चिंता, जानिए कहां कैसा है मौसम