बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Difficult to digest this defeat but conditions were very difficult due to dew, ruturaj gaikwad csk vs lsg
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (11:49 IST)

CSK अपने घरेलू मैदान में भी नहीं कर सकी बदला पूरा, Ruturaj Gaikwad का शतक गया बेकार

LSG vs CSK : इस हार को पचा पाना मुश्किल लेकिन ओस के कारण परिस्थितियां काफी मुश्किल थी : रुतुराज गायकवाड़

CSK अपने घरेलू मैदान में भी नहीं कर सकी बदला पूरा, Ruturaj Gaikwad का शतक गया बेकार - Difficult to digest this defeat but conditions were very difficult due to dew, ruturaj gaikwad csk vs lsg
Ruturaj Gaikwad on CSK defeat against LSG : लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ चार विकेट पर 210 रन बनाने के बाद भी हार का सामना करने से निराश Chennai Super Kings (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मंगलवार को कहा कि ओस के कारण गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां काफी मुश्किल थी।
 
ऋतुराज ने नाबाद 108 रन की पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया लेकिन मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की 63 गेंद में 124 रन की नाबाद पारी से Lucknow Super Giants ने तीन गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।

ऋतुराज ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ इस हार को पचा पाना मुश्किल है। लखनऊ ने आखिर में अच्छी वापसी की। यह मैच 13वें ओवर तक हमारी पकड़ में था लेकिन स्टोइनिस को श्रेय देना होगा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ इस हार में ओस की बहुत बड़ी भूमिका रही। इसने हम स्पिनरों का इस्तेमाल नहीं कर सके। लेकिन ये खेल का हिस्सा है और इन चीजों पर आपका नियंत्रण नहीं होता है।’’

उन्होंने अपनी टीम के स्कोर का बचाव करते हुए कहा, ‘‘पहले बल्लेबाजी करते हुए हम इससे बड़े स्कोर की अपेक्षा नहीं कर सकते थे। लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर यही लग रहा था कि हमने पर्याप्त स्कोर नहीं बनाया है। लखनऊ को बेहतर बल्लेबाजी का श्रेय दिया जाना चाहिए।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
Happy Birthday Sachin: सचिन तेंदुलकर के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना मतलब लोहे के चने चबाना