शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, BJP, Election results
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 दिसंबर 2017 (19:16 IST)

सेंसेक्स तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

सेंसेक्स तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर - BSE, Sensex,  BJP, Election results
मुंबई। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाता हुआ तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।
 
चुनावी नतीजों के ग्राफ के हिसाब से बाजार में भी सुबह जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखा गया। बीएसई के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में दिन के दौरान 1,200 अंक से ज्यादा का उतार-चढ़ाव रहा। सुबह एक समय चुनावी रुझानों में भाजपा के पिछड़ने से बाजार पर भारी दबाव बना।
 
यह 98.45 अंक लुढ़ककर 33,364.52 अंक पर खुला और देखते ही देखते 867.34 अंक की गिरावट के साथ 32,595.63 अंक तक उतर गया। हालांकि एक बार फिर भाजपा के पक्ष में रुझान जाने से पहले घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स वापसी करने में कामयाब रहा और हरे निशान में पहुंच गया।
 
दिवस के दौरान इसका उच्चतम स्तर 33,801.90 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.71 प्रतिशत यानी 138.71 अंक चढ़कर 33,601.68 अंक पर बंद हुआ जो 29 नवंबर के बाद का इसका उच्चतम बंद स्तर है। 
 
चौतरफा लिवाली के बीच बीएसई के 20 में से 18 समूह हरे निशान में रहे। धातु, ऑटो और सीडीजीएंडएस समूहों में लिवाली का जोर सबसे ज्यादा रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर ढाई प्रतिशत से अधिक चढ़े। सनफार्मा और भारतीय स्टेट बैंक में करीब दो प्रतिशत की तेजी रही। येस बैंक और कोल इंडिया के शेयर एक प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोना टूटा, चांदी रही स्थिर