गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay stock exchange
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जून 2022 (19:28 IST)

शेयर बाजार में तेजी रुकी, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

शेयर बाजार में तेजी रुकी, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट - Bombay stock exchange
मुंबई। एफएमसीजी, वित्त, आईटी, टेलीकॉम, बैंकिंग और टेक जैसे समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 150.48 अंकों की गिरावट के साथ 53,026.97 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 51.10 अंकों के दबाव के साथ 15799.10 अंक पर रहा।

छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली का असर देखा गया जिससे बीएसई का मिडकैप 0.70 प्रतिशत गिरकर 21,875.25 अंक पर और स्मॉलकैप 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,921.40 अंक पर रहा।

बीएसई के 12 समूहों में बिकवाली हुई जबकि शेष सात समूहों में वृद्धि देखी गई। बीएसई में शामिल इस समूहों में से बैंकिग में सबसे अधिक 1.25 प्रतिशत और एफएमसीजी में 1.24 प्रतिशत की गिरावट रही। इसी तरह से वित्त में 1.06 प्रतिशत, आईटी में 1.08 प्रतिशत, टेलीकॉम में 0.96 प्रतिशत और टेक में 0.95 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 554 अंकों की गिरावट के साथ 52623.15 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह सबसे अधिक 565 अंक गिरकर 52,612.68 अंकों के निचले स्तर पर पहुंच गया था और सेंसेक्स अधिकतम 53,244.84 अंकों तक चढ़ गया था।

एनएसई का निफ्टी 148.5 अंक घटकर 15,701.70 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 15687.80 अंक के निचले और 15861.60 अंक के उच्चतम स्तर के बीच रहा। बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 20 कंपनियों के कारोबार में गिरावट देखी गई जबकि 10 कंपनियों में तेजी रही।

शेयरों में हिंद यूनिलीवर 3.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे नीचे रहा जबकि एक्सिस बैंक में 2.57 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व में 2.19 प्रतिशत, टाइटन में 1.63 प्रतिशत और विप्रो में 1.59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

कारोबार के दौरान वृद्धि दर्ज करने वाली कंपनियों में एनटीपीसी में 2.42 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.98 प्रतिशत, सनफार्मा में 1.23 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 0.95 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.90 प्रतिशत की तेजी रही।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
Whatsapp New Feature : व्हाट्‍सऐप का नया फीचर कर देगा धमाका, यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस