सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. ओमिक्रॉन की चिंता में सेंसेक्स ने लगाया 1190 अंक का गोता, निफ्टी भी 371 अंक लुढ़का
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (18:02 IST)

ओमिक्रॉन की चिंता में सेंसेक्स ने लगाया 1190 अंक का गोता, निफ्टी भी 371 अंक लुढ़का

Bombay stock exchange | ओमिक्रॉन की चिंता में सेंसेक्स ने लगाया 1190 अंक का गोता, निफ्टी भी 371 अंक लुढ़का
मुंबई। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1190 अंक का गोता लगाकर बंद हुआ।  इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 371 अंक लुढ़क गया। दुनिया के विभिन्न देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले बढ़ने के अलावा उसके संभावित असर को लेकर फैली चिंता के बीच निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से बाजार नीचे आया।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,189.73 अंक यानी 2.90 प्रतिशत टूटकर 55,822.01 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 371 अंक यानी 2.18 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,614.20 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ टाटा स्टील सर्वाधिक नुकसान में रही। इसके अलावा एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ एचयूएल और डॉ. रेड्डीज लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार कोविड-19 के नए मामलों में तेजी आने, विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत बिकवाली और विकसित अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि की रफ्तार मंद पड़ने से दुनिया के प्रमुख बाजारों में गिरावट रही। एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भारी नुकसान में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मार्केट ब्रेंट क्रूड 3.51 प्रतिशत लुढ़ककर 70.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑक्सीजन से वेंटिलेटर तक... भारत में Omicron से निपटने की मोदी सरकार की क्या है तैयारी?