गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. सेंसेक्स 790 अंक उछला, 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (18:35 IST)

सेंसेक्स 790 अंक उछला, 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

Bombay stock exchange | सेंसेक्स 790 अंक उछला, 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार तीसरे दिन जोरदार लिवाली रही और बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुए।

सेंसेक्स 789.70 अंक यानी 1.61 प्रतिशत चढ़कर 49,733.84 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 211.50 अंक यानी 1.44 प्रतिशत की छलांग लगाकर 14,864.55 अंक पर पहुंच गया। यह दोनों सूचकांकों का 8 अप्रैल के बाद का उच्चतम स्तर है। तीन दिन में सेंसेक्स 1,855.39 अंक और निफ्टी 523.20 अंक उछल चुका है।

बाजार की बढ़त में बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों का सबसे अधिक योगदान रहा। बजाज फाइनेंस में सबसे अधिक 8.32 प्रतिशत की तेजी रही। इंडसइंड बैंक का शेयर 5.08 फीसदी, बजाज फिनसर्व का 4.06 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक का 3.72 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक का 3.52, भारतीय स्टेट बैंक का 2.95, बजाज ऑटो का 2.76, एचडीएफसी बैंक का 2.63, एचडीएफसी का 2.33 और पावरग्रिड का 2.03 प्रतिशत चढ़ा। नेस्ले इंडिया में एक प्रतिशत के करीब गिरावट रही।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,481.55 अंक पर और स्मॉलकैप 0.71 प्रतिशत चढ़कर 21,658.44 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान से पहले विदेशों में भी अधिकतर प्रमुख शेयर बाजारों में आज तेजी रही। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 0.45 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.42 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.07 प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डेक्स 0.30 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.20 फीसदी मजबूत हुआ।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
Delhi : कोरोना पॉजिटिव जज को नहीं मिल पा रही वेंटिलेटर बेड की सुविधा