बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (19:36 IST)

सेंसेक्स 127 अंक मजबूत, निफ्टी 11900 के पार

सेंसेक्स 127 अंक मजबूत, निफ्टी 11900 के पार - Bombay Stock Exchange
मुंबई। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को 127 अंक की तेजी आई। वाहन, धातु और बिजली क्षेत्र के शेयरों की अगुवाई में शेयर बाजार मजबूत हुआ। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय 252.63 अंक ऊपर चला गया था, लेकिन बाद में यह नीचे आया और अंत में 127.01 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,685.50 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.90 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,930.35 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में मारुति सुजुकी रही। इसमें करीब 4 प्रतिशत की तेजी आई। लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, पावरग्रिड, बजाज ऑटो और एनटीपीसी शामिल हैं।दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, एचयूएल और बजाज फिनसर्व शामिल हैं।

कारोबारियों के अनुसार, मुख्य रूप से वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में चीन में हांगकांग, जापान का टोक्यो और दक्षिण कोरिया का सोल 0.54 प्रतिशत तक की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं चीन में शंघाई बाजार नुकसान में रहा।
शुरुआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी तेजी रही। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 42.62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे टूटकर 73.61 पर बंद हुआ।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सोना 75 रुपए लुढ़का, चांदी 121 रुपए चमकी