गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. बाजार में हाहाकार, निवेशकों को 7 लाख करोड़ का फटका
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2020 (16:59 IST)

बाजार में हाहाकार, निवेशकों को 7 लाख करोड़ का फटका

Bombay Stock Exchange
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में 5 प्रतिशत की गिरावट से आज एक ही दिन में निवेशकों के करीब 7 लाख करोड़ रुपए डूब गए। चौतरफा बिकवाली के बीच बीएसई में पंजीकृत सभी कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 6,84,277.65 करोड़ रुपए यानी 4.74 प्रतिशत घटकर 137,46,946.76 करोड़ रुपए रह गया।

यह 22 अगस्त 2019 के बाद का इसका निचला स्तर है। पिछले कारोबारी दिवस बीएसई का कुल बाजार पूंजीकरण 144,31,224.41 करोड़ रुपए  रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के कारण बीएसई का सेंसेक्स आज 1941.67 अंक यानी 5.17 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 538 अंक यानी 4.90 प्रतिशत की गिरावट में रहा। 
ये भी पढ़ें
Coronavirus Live Updates : दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 10 हजार के पार