शुक्रवार, 1 अगस्त 2025
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 11600 अंक के पास
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (10:36 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 11600 अंक के पास

Bombay Stock Exchange
मुंबई। कोरोना वायरस को लेकर चिंता के बीच विदेशी कोषों की निकासी से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक नीचे आ गया। वहीं निफ्टी 62.75 अंक के नुकसान से 11615.75 अंक पर आ गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 202.44 अंक या 0.51 प्रतिशत टूटकर 39,686.52 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 62.75 अंक या 0.54 प्रतिशत के नुकसान से 11615.75 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नीचे आए। वहीं दूसरी ओर टाइटन, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया और कोटक बैंक के शेयर लाभ में चल रहे थे।
ये भी पढ़ें
Airtel ने लॉन्च किए 3 नए जबरदस्त प्लान्स, ग्राहकों को होगा यह फायदा