• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (16:50 IST)

भारी बिकवाली से सेंसेक्स 162 अंक लुढ़का

भारी बिकवाली से सेंसेक्स 162 अंक लुढ़का - Bombay Stock Exchange
मुंबई। कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में निवेशकों की चिंता बढ़ने के बीच वाहन और धातु कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से सोमवार को सेंसेक्स 162 अंक टूटकर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 66.85 अंक यानी 0.55 प्रतिशत लुढ़ककर 12,031.50 अंक पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 162.23 अंक यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 40,979.62 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 40,798.98 अंक के निम्न स्तर को छुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 66.85 अंक यानी 0.55 प्रतिशत लुढ़ककर 12,031.50 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) में सबसे ज्यादा 7 प्रतिशत की गिरावट आई। महिंद्रा का मुनाफा घटने के बाद यह गिरावट देखी गई। एम एंड एम का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 73 प्रतिशत गिर गया। इसके अलावा टाटा स्टील, ओएनजीसी, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयर भी नीचे रहे।

दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी आई। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टाक ब्रोकर्स के बुनियादी शोध (निवेश सेवा) प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका के बीच बाजारों में सुस्ती बरकरार है।

कोरोना वायरस से नुकसान की आशंका के बीच हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि शंघाई में बाजार बढ़कर बंद हुआ। भारतीय समयानुसार यूरोप के शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले। इस बीच वैश्विक कच्चा तेल बेंचमार्क ब्रेंट वायदा 0.44 प्रतिशत गिरकर 54.23 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।