गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. शेयर बाजार को लगे पंख, 2 दिन में 8 फीसदी उछला
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (17:44 IST)

शेयर बाजार को लगे पंख, 2 दिन में 8 फीसदी उछला

Bombay Stock Exchange | शेयर बाजार को लगे पंख, 2 दिन में 8 फीसदी उछला
मुंबई। कंपनी कर और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती तथा त्योहारी मौसम में आसान ऋण उपलब्ध कराने की सरकार की घोषणाओं के बाद घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन दिवाली मनाई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,075.41 अंक यानी 2.83 प्रतिशत चढ़कर 39,090.03 अंक पर पहुंच गया।

पिछले कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को यह 1,921.15 अंक चढ़ा था। इस प्रकार दो दिन में यह 2,902.89 अंक यानी 8.02 प्रतिशत उछल चुका है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 329.20 अंक यानी 2.92 प्रतिशत चढ़कर 11,603.40 अंक पर बंद हुआ। 2 दिन में यह 898.60 यानी 8.39 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। दोनों प्रमुख सूचकांकों का यह 17 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है।

अर्थव्यवस्था में आसन्न मंदी को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को कंपनी कर 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत करने का ऐलान किया। उसी दिन शाम को कई वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में कटौती की घोषणा की गई। एक दिन पहले ही सरकार ने खुदरा उपभोक्ता मांग बढ़ाने के लिए सरकारी बैंकों के देश के 400 जिलों में शिविर लगाकर आसान ऋण देने का भी निर्देश दिया था।

इन सभी उपायों से घरेलू शेयर बाजार को पंख लग गए हैं। पूंजीगत वस्तुओं के समूह का सूचकांक आज साढ़े 6 फीसदी की बढ़त में रहा। बैंकिंग में साढ़े 5 और वित्त तथा इंडस्ट्रियल समूहों में 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस के शेयर साढ़े 8 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े।

एल एंड टी और एशियन पेंट्स में तकरीबन 8 प्रतिशत की बढ़त रही। आईटी, टेक और दूरसंचार कंपनियों ने बाजार पर दबाव बनाया। सेंसेक्स में इंफोसिस के शेयर करीब 5 प्रतिशत टूटे।
ये भी पढ़ें
कमलनाथ ने कहा, सभी बाढ़ प्रभावितों को 15 अक्टूबर तक वितरित कर दिया जाएगा मुआवजा