सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (16:09 IST)

कमजोर वैश्विक रुख से सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

कमजोर वैश्विक रुख से सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट - Bombay Stock Exchange
मुंबई। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से सोमवार को सेंसेक्स में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 28.05 अंक यानी 0.08 प्रतिशत गिरकर 35,714.02 अंक पर आ गया।


इससे पहले सेंसेक्स 200 अंक उछलकर 35,910.67 अंक के उच्च स्तर और 35,675.02 अंक के निम्न स्तर के बीच रहा। सेंसेक्स शुक्रवार को 572.04 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 25.25 अंक यानी 0.23 प्रतिशत गिरकर 10,728.75 अंक पर आ गया।

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए पैसा मांगे जाने को लेकर अमेरिकी सरकार का कामकाज आंशिक रूप से ठप रहा जिसके चलते वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा गया।

इस बीच, खबरों में कहा गया है कि ट्रंप ने निजी रूप से कैबिनेट सदस्यों के साथ फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पॉवेल को हटाने पर विचार किया है। पॉवेल द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने से ट्रंप नाराज हैं। इससे भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

शेयर बाजार के पास मौजूद अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 134.14 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 488.55 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे।

शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में गिरावट के बाद एशियाई शेयर बाजारों में सुस्ती रही। हांगकांग का हैंगसेंग 1.29 प्रतिशत गिरा। शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.49 प्रतिशत, कोरिया का कॉस्पी 0.38 प्रतिशत, ताइवान सूचकांक 0.20 प्रतिशत गिरा। जापान के शेयर बाजार सोमवार को बंद रहे। वहीं अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक शुक्रवार को 1.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें
नसीरुद्दीन शाह के बयान पर बवाल के बाद भाजपा ने पाकिस्तान को दी यह सीख...