सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (16:39 IST)

एशियाई बाजारों में तेजी से सेंसेक्स उछला, निफ्टी भी चढ़ा

एशियाई बाजारों में तेजी से सेंसेक्स उछला, निफ्टी भी चढ़ा - Bombay Stock Exchange
मुम्बई। अधिकतर एशियाई बाजारों में रही तेजी के बीच दूरसंचार और ऊर्जा समूहों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 196.62 अंक की बढ़त के साथ 35,457.16 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 65.50 अंक की तेजी में 10,682.20 अंक पर बंद हुआ।


सेंसेक्स आज तेजी के साथ 35,398.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,545.85 अंक के दिवस के उच्चतम और 35,324.37 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,457.16 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां तेजी में और शेष गिरावट में रहीं। सेंसेक्स में सबसे अधिक 9.81 प्रतिशत की बढ़त भारती एयरटेल के शेयरों के भाव में रही।

निफ्टी भी बढ़त के साथ 10,644.00 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,695.15 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,631.15 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.62 प्रतिशत की तेजी में 10,682.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 31 कंपनियां तेजी में और 19 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों की तरह मझोली कंपनियों में भी लिवाली रही लेकिन छोटी कंपनियों में लगातार दूसरे दिन बिकवाली हावी रही।

बीएसई का मिडकैप 0.04 प्रतिशत यानी 5.33 अंक की बढ़त के साथ 14,997.81 अंक पर और स्मॉलकैप 0.43 प्रतिशत यानी 62.16 अंक की गिरावट में 14,485.88 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,784 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,506 में गिरावट और 1,130 में तेजी रही जबकि 148 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।
ये भी पढ़ें
निजी विमानों से नेताओं की आवाजाही पर चुनाव आयोग की नजर