मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 (11:09 IST)

सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी फिर से 10400 अंक के पार

सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी फिर से 10400 अंक के पार - Bombay Stock Exchange
मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और रुपए में सुधार के बीच वृहत आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले घरेलू निवेशकों की लिवाली से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़ गया। इसके अलावा ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी से भी घरेलू शेयर बाजार को समर्थन मिला।


बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 639.80 अंक यानी 1.88 प्रतिशत चढ़कर 34,640.95 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा गिरकर छह माह के निम्नतम स्तर पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 174.30 अंक यानी 1.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,408.95 अंक पर पहुंच गया।

इस बीच, रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 38 पैसे मजबूत होकर 73.74 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। ब्रोकरों ने कहा कि रुपए में सुधार के साथ अगस्त के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और सितंबर में मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों की लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। आईआईपी और मुद्रास्फीति के आंकड़े शुक्रवार को आने हैं।

तात्कालिक आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,888 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 1.11 प्रतिशत, सिंगापुर 0.18 प्रतिशत और ताइवान 1.17 प्रतिशत चढ़ा। हालांकि जापान का निक्केई सूचकांक 0.25 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.12 प्रतिशत गिरा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को दो प्रतिशत से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बाहुबली और कटप्पा कर रहे यहां लोगों से मतदान की अपील...