मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Madhya Pradesh Assembly Election
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 (12:12 IST)

बाहुबली और कटप्पा कर रहे यहां लोगों से मतदान की अपील...

बाहुबली और कटप्पा कर रहे यहां लोगों से मतदान की अपील... - Madhya Pradesh Assembly Election
सिंगरौली। मध्यप्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में बाहुबली और कटप्पा भी लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। दरअसल, प्रदेश के सिंगरौली जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अनुराग चौधरी की पहल पर जिलेभर में सुपरहिट फिल्म बाहुबली के पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें फिल्म के किरदार लोगों से मतदान करने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं।


साथ ही पोस्टरों पर मतदान से जुड़े जरुरी संदेश भी लिखे गए हैं। कई होर्डिंग्स में लोगों की उत्सुकता पैदा करने के लिए लिखा गया है कि बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा, ये तो सबने जान लिया, अब आपका वोट कितना कीमती है, ये जानने के लिए मतदान जरुर करें।

सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन की इस पहल को युवा वर्ग की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग राह चलते पोस्टरों पर नजर डालते हुए उनमें लिखे संदेश पढ़ रहे हैं। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान है। नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। (वार्ता)