गणपति ने एआईएस गोल्फ ओपन जीता
राहुल गणपति ने यहाँ एआईएस गोल्फ ओपन के फाइनल राउंड में चार अंडर 68 का शानदार स्कोर बनाकर इस सत्र का अपना तीसरा पीजीटीआई खिताब हासिल किया। गणपति ने फाइनल राउंड में अपने शानदार स्कोर के दौरान कोई बोगी नहीं की। उन्होंने चार दिन में कुल 16 अंडर 272 का स्कोर बनाया। दिल्ली के अशोक कुमार दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने फाइनल राउंड में 69 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर 12 अंडर 276 रहा। गगनजीत भुल्लर 10 अंडर 278 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर रहे।