गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tiger Woods Raphael Nadal,
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 दिसंबर 2017 (14:35 IST)

टाइगर वुड्स को देखने पहुंचे राफेल नडाल

Tiger Woods
अलबानी (बहामा)। टेनिस स्टार राफेल नडाल हीरो विश्व चैलेंज के अंतिम दिन महान गोल्फर टाइगर वुड्स को खेलते हुए देखने पहुंचे। नडाल बहामा में छुट्टियां मना रहे हैं, अलबानी गोल्फ कोर्स में वुड्स को देखने पहुंचे और पूरे 18 होल के दौरान उन्हें खेलते हुए देखा।
 
वुड्स पूरी तरह से फिट होकर फरवरी में दुबई डेजर्ट क्लासिक के बाद पहला प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट खेल रहे हैं, वे संयुक्त रूप से नौंवे स्थान पर रहे। चौदह मेजर खिताब हासिल कर चुके नडाल ने कहा कि टाइगर की वापसी गोल्फ के लिए शानदार है। उम्मीद करता हूं कि वे वापसी में अच्छा प्रदर्शन करे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हार्दिक पटेल बोले, मुझे मिला था करोड़ों का ऑफर, लेकिन...