मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. The tirade between wrestlers and federation heaten up as the former rollbacks from Int events
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (16:49 IST)

फिर गर्माया मुद्दा, शीर्ष भारतीय पहलवानों ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया

फिर गर्माया मुद्दा, शीर्ष भारतीय पहलवानों ने  अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया - The tirade between wrestlers and federation heaten up as the former rollbacks from Int events
नयी दिल्ली:शीर्ष भारतीय पहलवानों ने बड़ी प्रतियोगिताओं ने हटना जारी रखा है और अब विनेश फोगाट तथा बजरंग पूनिया जैसे पहलवानों ने दूसरी रैंकिंग सीरीज इब्राहिम-मुस्तफा टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
 
यह एक महीने में दूसरा मौका है जब विनेश, बजरंग, रवि दहिया, दीपक पूनिया, अंशु मलिक, संगीता फोगाट और संगीता मोर ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन मिस्र के एलेक्सांद्रिया में 23 से 26 फरवरी तक होना है।ये शीर्ष पहलवान इससे पूर्व जागरेब ओपन से यह कहकर हट गए थे कि वे प्रतियोगिता के लिए तैयार नहीं हैं।
 
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का कामकाज देख रही दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकोम की अगुआई वाली निगरानी समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए 27 भारतीय पहलवानों के दल को स्वीकृति दी है।
 
यह प्रतियोगिता सीनियर एशियाई चैंपियनशिप 2023 और सीनियर विश्व चैंपियनशिप 2023 में बेहतर वरीयता के लिए रैंकिंग अंक हासिल करने के इरादे से महत्वपूर्ण होगी।
 
भारतीय टीम में नौ फ्रीस्टाइल पहलवान, आठ महिला पहलवान और 10 ग्रीको रोमन पहलवानों को जगह मिली है। इसके अलावा 16 कोच और सहयोगी स्टाफ टीम का हिस्सा हैं।
टीम में जगह पाने वाले 27 पहलवानों में से तीन टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में शामिल अंशु (67 किग्रा, ग्रीको रोमन), भटेरी (65 किग्रा, महिला) और सुजीत (65 किग्रा, फ्रीस्टाइल) हैं।
 
मेरीकोम ने बयान में कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खेल और खिलाड़ियों को नुकसान नहीं हो और अधिक से अधिक पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिले जिससे कि उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा का मौका मिले।’’
 
अब तक विश्व चैंपियनशिप के नौ मौजूदा और पूर्व स्वर्ण पदक विजेताओं ने दूसरी रैंकिंग सीरीज के लिए पंजीकरण कराया है।
 
जनवरी में जंतर-मंतर में तीन दिवसीय धरने के दौरान पहलवानों ने कहा था कि वे डब्ल्यूएफआई को भंग करने और उसके प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त किए जाने तक किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।(भाषा)
टीम इस प्रकार है:
 
ग्रीको रोमन: मनजीत (55 किग्रा), विक्रम कुरादे (60 किग्रा), करणजीत(67 किग्रा), नितिन (63 किग्रा), अंशु (67 किग्रा), अंकित गूलिया (72 किग्रा), साजन (77 किग्रा), रोहित दहिया (82 किग्रा), नरिंदर चीमा (97 किग्रा), नवीन (130 किग्रा)।
 
महिला: महिला: सुषमा शौकीन (55 किग्रा), सीटो (57 किग्रा), सिमरन (59 किग्रा), सुमित्रा (62 किग्रा), भटेरी (65 किग्रा), राधिका (68 किग्रा), रीतिका (72 किग्रा) और किरण (76 किग्रा)।
 
फ्रीस्टाइल: उदित (57 किग्रा), पंकज (61 किग्रा), सुजीत (65 किग्रा), सागर जागलान (74 किग्रा), प्रदीप (79 किग्रा), जोंटी कुमार (86 किग्रा), पृथ्वीराज पाटिल (92 किग्रा), साहिल (97 किग्रा) और दिनेश (125 किग्रा)।
 
ये भी पढ़ें
T20 World Cup में भारत ने टॉस जीतकर आयरलैंड के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी