सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Stadium on the name of CRPF jawan
Written By
Last Updated :मोगा , रविवार, 24 फ़रवरी 2019 (13:16 IST)

शहीद सीआरपीएफ जवान के नाम बनेगा स्टेडियम, पंजाब के ऊर्जा मंत्री ने की घोषणा

CRPF।  शहीद सीआरपीएफ जवान के नाम बनेगा स्टेडियम, पंजाब के ऊर्जा मंत्री ने की घोषणा - Stadium on the name of CRPF jawan
मोगा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए हमले में मारे गए सीआरपीएफ जवान जैमल सिंह के नाम पर एक खेल स्टेडियम बनाया जाएगा।
 
यह घोषणा पंजाब के ऊर्जा मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगेर ने शनिवार को की जब वे जवान के गांव गुलोटी स्थित आवास पर भोग कार्यक्रम में शरीक होने गए। उन्होंने यह भी कहा कि गांव का विकास राज्य सरकार की स्मार्ट विलेज योजना के तहत किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर राज्य सरकार की तरफ से घोषित आर्थिक सहायता राशि की पहली किश्त के रूप में 5 लाख रुपए का चेक जवान के परिवार को दिया। 
 
पंजाब के 4 जवान पुलवामा हमले में मारे गए हैं और प्रदेश सरकार ने उनके परिवारों को 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की हुई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान को अलग-थलग कर देना चाहिए, जैसा दक्षिण अफ्रीका को किया गया था: विनोद रॉय