शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Simona Halep Angelique Kerber
Written By
Last Updated :मेलबोर्न , गुरुवार, 25 जनवरी 2018 (17:40 IST)

हालेप ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में

हालेप ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में - Simona Halep Angelique Kerber
मेलबोर्न। दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी सिमोना हालेप ने एंजेलिक कर्बर को 6-3, 4-6, 9-7 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उसका मुकाबला कैरोलिन वोज्नियाकी से होगा।

इन दोनों में से फाइनल जो भी  जीतेगा, उसे नंबर 1 रैंकिंग और पहला ग्रैंडस्लैम खिताब मिलेगा। हालेप इस रोमांचक मुकाबले में 6-3, 3-1 से आगे चल रही थी लेकिन इसके बाद कर्बर ने वापसी की। हालेप ने 2 घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में दमदार वापसी की और दबाव को हावी नहीं होने दिया। (भाषा)