मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sergey Priyadakin
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मई 2018 (00:13 IST)

रूसी फुटबॉल प्रमुख ने पूछा, स्टेडियम की छत कहां है?

रूसी फुटबॉल प्रमुख ने पूछा, स्टेडियम की छत कहां है? - Sergey Priyadakin
मॉस्को। रूस की प्रीमियर लीग के प्रमुख फुटबॉल विश्व कप के लिए मेजबान द्वारा बनाए गए सभी नए स्टेडियमों से खुश नहीं हैं। रूस ने 14 जून से 15 जुलाई तक चलने वाले फुटबॉल विश्व कप के लिए बनाए गए स्टेडियमों में से सिर्फ सेंट पीटर्सबर्ग में ही हटाई जाने वाली छत है जबकि अन्य में छत खुली है।
 
 
प्रीमियर लीग के प्रमुख सरगेई प्रियादकिन इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब हम नए स्टेडियमों में परीक्षण मैचों का आयोजन कर रहे थे तो मैं खुद से यही पूछ रहा था कि उन्होंने इनके ऊपर छत क्यों नहीं बनाई? यह सवाल उनके लिए है जिन्होंने इन्हें डिजाइन किया है।
 
प्रियादकिन की टिप्पणी रूस के पहले विश्व कप के आयोजन की तैयारियों की अब तक की सबसे कड़ी आलोचना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट में नहीं खेल सकेगा यह खिलाड़ी