बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Second national para table tennis
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (19:37 IST)

भाविना, आरती, उषा, सोनल राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में

table tennis। भाविना, आरती, उषा, सोनल राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में - Second national para table tennis
इंदौर। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ तथा मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के संयुक्त तत्वावधान में पैरा टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन द्वारा आयोजित दूसरी राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस स्पर्धा में भाविना बेन पटेल, आरती निम्बा चौधरी, उषा बेन राठौर और सोनल बेन पटेल ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
 
अभय प्रशाल में आरंभ हुई इस प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्गों के रोमांचक मुकाबले खेले गए।

महिला एकल वर्ग के व्हील चेयर क्लास 3 से 5 वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भाविना बेन पटेल (गुजरात) ने भारती बेन पडारिया (महाराष्ट्र) को 3-0, आरती निम्बा चौधरी (महाराष्ट्र) ने एस. फातिमा बीवी (तमिलनाडु) को 3-0, उषा बेन राठौर (गुजरात) ने संगीता बेन सुतारिया (गुजरात) को 3-0, सोनल बेन पटेल (गुजरात) ने पी. प्रेमा (तमिलनाडु) को 3-0 से पराजित कर अंतिम 4 खिलाड़ियों में जगह बनाई।
 
महिला वर्ग के स्टैंडिंग क्लास 6 वर्ग में पूनम चंडीगढ़, उज्ज्वला चौहान महाराष्ट्र, वैष्णवी विनायक महाराष्ट्र, उर्मिला अशोक पंजाब अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में पहुंचीं। महिला वर्ग के स्टैंडिंग क्लास 7 एवं 8 वर्ग में वैशाली थुल महाराष्ट्र, प्रियंका वाजपेयी महाराष्ट्र, त्रिवेणी बर्वे महाराष्ट्र, प्रगति केसरवानी उप्र, प्रियंका शर्मा दिल्ली अगले दौर में पहुंचीं।
महिला वर्ग स्टैंडिंग क्लास 9 वर्ग में बेबी शहाना तमिलनाडु, भारती बेन सुंधीया गुजरात, जय पद्मा गुजरात, मेत्रेयी सरकार प. बंगाल, दक्षा शाह गुजरात ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। महिला वर्ग स्टैंडिंग क्लास 10 वर्ग में देव्यानी वाहले मप्र, निकिता कुमार, दिल्ली, सागरिका शर्मा तेलंगाना, नीलम नरुला दिल्ली, महक कौर हरियाणा अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में पहुंचीं।
 
पुरुष वर्ग के व्हील चेयर क्लास 3 से 4 वर्ग में त्रिवेन्द्र सिंह दिल्ली, सुमीत सहगल हरियाणा, रमेश चौधरी गुजरात, ए. राज अरविंदन तमिलनाडु, कुबेर सिंह पंजाब, किरण कुमार बारपात्रे महाराष्ट्र, विजय कुमार दिल्ली, पी. दिनेश गुजरात अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में पहुंचे।
 
स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक एके महोपात्रा के मुख्य आतिथ्य तथा केरल टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एन. गणेशन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। पैरा टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम सोनी तथा मप्र टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य, पैरा टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद गंगराड़े विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
 
इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकू आचार्य, शरद गोयल व भरत शर्मा ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन तथा आभार शिरीष भागवत ने माना।