शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Para National Table Tennis
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मार्च 2019 (00:48 IST)

अभय प्रशाल में पैरा राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा प्रारंभ

अभय प्रशाल में पैरा राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा प्रारंभ - Para National Table Tennis
इंदौर। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के संयुक्त तत्वावधान में पेरा टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन द्वारा आयोजित दूसरी पैरा राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा स्थानीय अभय प्रशाल में प्रारंभ हो गई। स्पर्धा के पहले दिन नए पैरा खिलाड़ियों का क्लासिफिकेशन किया गया जो देर रात तक जारी रहा।
 
उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद गंगराडे ने बताया कि खिलाड़ियों का क्लासिफिकेशन कर्नाटक के अजय जी.वी, महाराष्ट्र के संजय आयाचित और विनायक सुतार कर रहे हैं। स्पर्धा में 20 राज्यों के 135 खिलाडी भाग ले रहे हैं। 
 
स्पर्धा के मुकाबले 28 मार्च को प्रातः कालीन सत्र से प्रारंभ होंगे। स्पर्धा का शुभारंभ बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक ए.के. महोपात्रा के मुख्य आतिथ्य में होगा। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक आर.सी. मोर्या होंगे।
 
ये भी पढ़ें
चोटिल एडम मिलने की जगह मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुआ यह घातक गेंदबाज