शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Siddhartha Soni, Inter School Table Tennis
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 मार्च 2019 (23:33 IST)

सिद्धार्थ सोनी अंतर विद्यालय टे.टे. में एमराल्ड, चोईथराम, सिक्का 54, एडवांस एकेडमी अगले दौर में

सिद्धार्थ सोनी अंतर विद्यालय टे.टे. में एमराल्ड, चोईथराम, सिक्का 54, एडवांस एकेडमी अगले दौर में - Siddhartha Soni, Inter School Table Tennis
इंदौर। गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूल तथा इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 23वीं  सिद्धार्थ सोनी स्मृति अंतर विद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा के शुरुआती दौर में रोमांचक मुकाबले खेले गए। एमराल्ड, चोईथराम, सिक्का 54, एडवांस एकेडमी ने अगले दौर में प्रवेश किया।
 
प्रारंभिक दौर के मुकाबलों में एडवांस एकेडमी ने अलपेन पब्लिक स्कूल को 3-0 से, सिक्का 78 ने विद्या सागर (बी) को 3-0 से, एन.डी.पी.एस ने डी.पी.एस को 3-0 से, सिक्का 54 (ए) ने द मिलेनियम को 3-1 से, विद्या सागर (ए) ने सेंट जोसेफ को 3-0 से, शिशुकुंज (ए) ने सेंटपॉल को 3-2 से चोईथराम (बी) ने सिक्का निपानिया को 3-2 से एमराल्ड हाईटस ने सिक्का 78 (बी) को 3-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
 
स्पर्धा का शुभारंभ गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी संतविंदर सिंह माखीजा के मुख्य आतिथ्य में और मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में हुआ। 
इस अवसर पर गुरू हरकिशन के रत्नजीत शौरी, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, नेहरू स्टेडियम प्रबंधक सुरेश नीमा, शरद गोयल, रिंकू आचार्य, प्रमोद सोनी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
 
अतिथियों का स्वागत प्रदीप पालीवाल, प्रशांत व्यास, गगन चंद्रावत, दिलीप कपूर, ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला टेबल टेनिस संगठन के सचिव नीलेश वेद ने किया तथा आभार नीलेश परदेसी ने माना।
ये भी पढ़ें
फिट हुए हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग सेशन में बहाया पसीना