मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Siddhartha Soni Table Tennis Table
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 मार्च 2019 (22:33 IST)

सिद्धार्थ सोनी स्मृति अंतर विद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा 11 मार्च से

सिद्धार्थ सोनी स्मृति अंतर विद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा 11 मार्च से - Siddhartha Soni Table Tennis Table
इंदौर। गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल तथा इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 23वीं सिद्धार्थ सोनी स्मृति अंतर विद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा 11 मार्च से आयोजित की जाएगी। स्पर्धा के मुकाबले नेहरू स्टेडियम पर खेले जाएंगे।
 
उक्त जानकारी देते हुए हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के प्रशासकीय अधिकारी सतविंदर सिंह माखीजा ने बताया कि उनके विद्यालय द्वारा अंतर विद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा के आयोजन का यह लगातार 31वां वर्ष है। हमेशा की तरह इस वर्ष भी विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को नकद इनामी राशि तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।
 
इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के सचिव नीलेश वेद ने बताया कि सत्र की इस दूसरी टेबल टेनिस स्पर्धा में बालक तथा बालिका वर्ग के टीम मुकाबलों के साथ ही सबजूनियर तथा जूनियर वर्ग में एकल मुकाबले भी खेले जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय निर्णायक नीलेश परदेसी स्पर्धा के मुखय निर्णायक मनोनीत किए गए हैं।
स्पर्धा पूरी तरह से निःशुल्क होगी।
 
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्ठियां  गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल में खेल अधिकारी विनोद फलक को नेहरू स्टेडियम में संजय मिश्रा, गगन चंद्रावत या प्रशांत व्यास को तथा अभय प्रशाल पर सतीश डिगरिया को 9 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर एमएस धोनी का विश्व कप टीम में होना अहम