शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saff tournament
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (17:26 IST)

भारत ने सैफ टूर्नामेंट में भूटान को हराया

भारत ने सैफ टूर्नामेंट में भूटान को हराया - Saff tournament
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम ने पिछले मैच में बांग्लादेश से मिली शिकस्त से उबरते हुए मौजूदा सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप के अपने दूसरे मुकाबले में मेज़बान भूटान को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से पराजित कर दिया।
 
भूटान के थिम्पू में चांगलिमिथांग स्टेडियम में शुक्रवार को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल की वापसी की। लालामपुइया ने 26वें मिनट में पेनल्टी बेकार करने के बाद टीम के लिए दो गोल किए। उन्होंने 38वें मिनट में 25 गज़ की दूरी से गोल दागा और फिर 79वें मिनट में अकेले प्रयास से दूसरा गोल किया।
 
आशीष राय ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में फिर तीसरा गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इस जीत के बाद भारत टूर्नामेंट में दो मैचों में तीन अंक लेकर तीसरे पायदान पर है।
 
मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की और पिछले मैच से सबक लेते हुए शुरूआती 20 मिनट के गेम में वह आक्रमण नहीं कर सकी। प्रिंसटन ने फ्री किक जबकि लालामपुइया तथा एडमंड के शॉट्स भी या तो बाहर निकल गए या गोलकीपर ने आसानी से बचा लिए। 
 
अभिषेक हल्दर ने फिर 19वें मिनट में पोस्ट को हिट किया और तुरंत बाद भारत को उसकी पहली पेनल्टी मिल गई। लालामपुइया ने लेकिन इस मौके को बेकार किया और उनकी गेंद पोस्ट के ऊपर से निकल गई। हालांकि भारत को लगातार कई कार्नर मिले और उस पर मची हलचल का फायदा उठाते हए लालामपुइया ने भारत को बढ़त दिला दी। इस बीच दीपक के सटीक हैडर को गोली ने बाहर निकाल दिया और पहले हाफ में भारत 1-0 से आगे रहा।
 
भारत दूसरे हाफ में अपनी बढ़त मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास करता रहा और एक बार फिर लालामपुइया ने 25 गज़ की दूरी से जबरदस्त प्रहार करते हुए भारत को 2-0 से आगे कर दिया। स्थानापन्न खिलाड़ी आशीष राय ने इंजरी समय में भारत का तीसरा गोल किया। भारत का अगला मैच मालदीव से 25 सितंबर को होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कपिल देव पर बन सकती है फिल्म