• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Stephen Constantine, Sandesh Zhingan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (01:05 IST)

फुटबॉल कोच बोले, संदेश हैं बड़े स्तर के खिलाड़ी...

Stephen Constantine
मुंबई। अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रभावित भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन का मानना है कि नवनियुक्त कप्तान संदेश झिंगान बड़े स्तर के खिलाड़ी हैं।
 
भारत हीरो अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे मैच में सेंट कीट्स एवं लेविस से भिड़ने की तैयारी में है और ऐसे में कान्सटेनटाइन ने झिंगान की जमकर तारीफ की।
 
कान्सटेनटाइन ने कहा, कप्तान ऐसा होना चाहिए, जो टीम के चरित्र को प्रतिबिंबित करे। संदेश मेरी तरह फाइटर है जिसे आगे बढ़कर नेतृत्व करना पसंद है। झिंगान ने नेपाल के खिलाफ भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया जो कान्सटेनटाइन का दूसरे कार्यकाल में पहला मैच था।
 
कान्सटेनटाइन ने कहा, मेरे हिसाब से संदेश ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्‍हें बड़ी लीग में खेलना चाहिए। मेजबान भारत ने झिंगान की अगुवाई में पहले मैच में मॉरीशस को 2-1 से हराया। (भाषा)