• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer Rafael Nadal,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 जनवरी 2018 (15:39 IST)

फेडरर ने दोस्त नडाल के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की

Roger Federer
मेलबर्न। रॉजर फेडरर और रफेल नडाल भले ही कोर्ट पर एक-दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी हों, लेकिन कोर्ट के बाहर जिगरी दोस्त हैं और नडाल के चोटिल होने पर फेडरर ने चिंता जाहिर की है।


नडाल को 6ठी वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान 5वें सेट में कूल्हे की चोट के कारण कोर्ट छोड़ना पड़ा था। इससे  दर्शक 2017 के मैराथन फाइनल का दोहराव देखने से वंचित रह गए, जब फेडरर ने 5 सेटों  में नडाल को हराया था।

फेडरर ने कहा कि यह देखकर बहुत दुख हुआ कि 5 सेट तक पहुंचकर वह मैच पूरा नहीं  कर सका। मैंने उसे बुधवार रात मैसेज भेजा। सोने से पहले मैंने यह मैसेज भेजा, क्योंकि  मैं जानना चाहता था कि वह कैसा है। उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा