शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal just one step away from 1000th win
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (18:23 IST)

क्ले कोर्ट के बेताज बादशाह Rafael Nadal 1000वीं जीत से सिर्फ एक कदम दूर

क्ले कोर्ट के बेताज बादशाह Rafael Nadal 1000वीं जीत से सिर्फ एक कदम दूर - Rafael Nadal just one step away from 1000th win
पेरिस। क्ले कोर्ट के बेताज बादशाह स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) रोलां गैरो के लाल बजरी पर 100वीं जीत, 13वें फ्रेंच ओपन  (French Open) खिताब और 20 ग्रैंड स्लैम के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद अब अपने करियर की 1000वीं (1000th win) जीत से एक जीत दूर रह गए हैं।
 
नडाल ने रविवार को सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से हराकर 13वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। नडाल के करियर में फ्रेंच ओपन में 102 मैचों में यह 100वीं जीत थी जबकि उनके करियर में 999वीं जीत थी।
 
करियर में सर्वाधिक जीत के मामले में अब नडाल से आगे अमेरिका के इवान लैंडल (1068), स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर (1242) और अमेरिका के जिमी कोनर्स (1274) हैं। फेडरर के नाम 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं और अब नडाल ने उनकी बराबरी कर ली है।
 
फ्रेंच ओपन के बाद जोकोविच और नडाल विश्व रैंकिंग में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। लेकिन उन दोनों के बीच छठे वर्ष साल का समापन नंबर एक के रुप में करने का मुकाबला बना हुआ है। जोकोविच यदि 15 से 22 नवम्बर तक लंदन में होने वाले वर्ल्ड टूर फाइनल्स को जीतते हैं तो वह अपने करियर में छठी बार साल का समापन नंबर एक रुप में करेंगे। नडाल के पास भी नंबर एक के रुप में साल का समापन करने का मौका बना हुआ है।
 
लंदन वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए जोकोविच और नडाल के अलावा ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम, यूनान के स्तेफानोस सितसिपास, रुस के डेनिल मेदवेदेव और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव क्वालीफाई कर चुके हैं। आठ खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट के लिए अभी दो और खिलाड़ियों ने क्वालीफाई करना है।
ये भी पढ़ें
मथुरा के दाऊजी मंदिर में विश्वविख्यात कथावाचक मोरारी बापू ने मांगी माफी