गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu and coach Park Tae Sang parted ways
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (18:47 IST)

पीवी सिंधु ने किया अपने कोच से किनारा, अब नए कोच की तलाश में

पीवी सिंधु ने किया अपने कोच से किनारा, अब नए कोच की तलाश में - PV Sindhu and coach Park Tae Sang parted ways
नईदिल्ली: भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और उनके कोच पार्क टै-सांग अलग हो गये हैं।कोच पार्क ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।पार्क ने इंस्टाग्राम पर एक संदेश साझा करके कहा, "उन्होंने सभी हालिया मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन किया है और एक कोच होने के नाते मैं स्वयं को जिम्मेदार मानता हूं।
वह बदलाव चाहती थीं और (उन्होंने) कहा कि वह नया कोच तलाश करेंगी। मैंने उनके फैसले का सम्मान करते हुए उसका अनुसरण करने का फैसला किया।"सूत्रों के अनुसार, सिंधु मार्च में होने वाली ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारी के लिये पूर्व मलेशियाई खिलाड़ी हाफिज़ हाशिम के साथ ट्रेनिंग कर सकती हैं।
कोच पार्क ने दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु के साथ 2019 में काम करना शुरू किया था। सिंधु ने उन्हीं के अधीन टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण पदक जीता था।
राष्ट्रमंडल खेलों में टखना फ्रैक्चर होने के बाद सिंधु करीब पांच महीने के लिये बैडमिंटन से दूर हो गयी थीं। उन्होंने जनवरी में हुए मलेशिया ओपन 2023 के जरिये कोर्ट पर वापसी की लेकिन वहां उन्हें पहले ही चरण में हार का सामना करना पड़ा। सिंधु ने घरेलू सरज़मीन पर हुए इंडिया ओपन में भी भाग लिया लेकिन यहां भी वह पहले चरण से आगे नहीं बढ़ सकीं।पार्क ने कहा, "माफी चाहता हूं कि मैं उसके साथ अगले ओलंपिक तक नहीं रह सकूंगा, लेकिन अब मैं दूर से उसका समर्थन करूंगा।"(एजेंसी)
 
ये भी पढ़ें
बेबाक ब्रूक! 5 टेस्ट में 4 शतक जड़कर 9 पारियों में बनाए 807 रन