मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pankaj Advani
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 अगस्त 2019 (21:55 IST)

देश में स्नूकर और बिलियडर्स को बढ़ाने के टिप्स दिए पंकज आडवाणी ने

देश में स्नूकर और बिलियडर्स को बढ़ाने के टिप्स दिए पंकज आडवाणी ने - Pankaj Advani
मुंबई। भारत ने 2017 में फ्रेंचाइजी आधारित लीग ‘क्यू स्लैम’ की मेजबानी की थी और मशहूर क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी का मानना है कि इस तरह की लीग के आयोजन से देश में स्नूकर और बिलियडर्स को बढावा मिलेगा। 
 
यह पूछने पर कि क्या लोगों को इस खेल की जानकारी के अभाव से उसकी लोकप्रियता पर असर पड़ा है, 21 बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी ने कहा, ‘किसी भी खेल के लिए उसका प्रसारण होना जरूरी है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘खेल में इतने मौके होने चाहिए कि लोग उससे आजीविका चला सके। इसके लिए बड़े स्थानों पर टूर्नामेंट होने जरूरी है जहां लोगों को देखने के लिए न्यौता दिया जाए।’ 
 
आडवाणी ने कहा, ‘इस समय फ्रेंचाइजी आधारित लीग की जरूरत है जिसका प्रसारण किया जाए। मीडिया को बीएसएफआई से यह सवाल करना चाहिए। मैं चाहता हूं कि खेल आगे बढे और मैं जल्दी ही बेंग्लुरु में कुछ शुरू करने जा रहा हूं।’
ये भी पढ़ें
ओसाका और नडाल US Open ओपन के तीसरे दौर में, विंबलडन चैंपियन हालेप बाहर