• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic Andre Agassi
Written By
Last Modified: रविवार, 1 अप्रैल 2018 (18:08 IST)

नोवाक जोकोविच ने आंद्रे अगासी से तोड़ा नाता

नोवाक जोकोविच ने आंद्रे अगासी से तोड़ा नाता - Novak Djokovic Andre Agassi
बेलग्राद। खराब फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपने प्रमुख कोच अमेरिका के आंद्रे अगासी से नाता तोड़ लिया है।


जोकोविच कोहनी की चोट के कारण काफी समय कोर्ट से बाहर रहे और चोट से बाहर निकलने के बाद सर्बियाई खिलाड़ी फॉर्म के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। अगासी ने जोकोविच से अलग होने के बाद उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

अगासी से अलग होने के बाद अब जोकोविच के कोचिंग स्टाफ में चेक गणराज्य के रादेक स्तेपानेक रह गए हैं जो पिछले साल फ्रेंच ओपन से पहले अगासी के साथ पार्ट टाइम आधार पर जुड़े थे।
12 ग्रैंड स्लैम खिताबों के विजेता जोकोविच की फॉर्म में 2016 में फ्रेंच ओपन खिताब जीतने और करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने के बाद जबरदस्त गिरावट आती चली गई। वह 2017 में फ्रेंच ओपन में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाए और फिर विंबलडन के क्वार्टर फ़ाइनल में चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच के खिलाफ रिटायर हो गए।

30 वर्षीय जोकोविच कोहनी की चोट के कारण छ: महीने तक कोर्ट से बाहर रहे। उन्हें इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम 16 में दक्षिण कोरिया के युवा खिलाड़ी चुंग ह्योन से हार का सामना करना पड़ा। जोकोविच ने इसके बाद अपनी कोहनी की सर्जरी कराई लेकिन कोर्ट में वापसी करने के बाद से वे कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। जोकोविच को इंडियन वेल्स के पहले दौर में जापान के तारो डेनियल से और मियामी ओपन में फ्रांस के बेनॉयट पियरे से हार का सामना करना पड़ा। सर्बियाई खिलाड़ी को 14 से 22 अप्रैल तक होने वाले मोंटे कार्लो मास्टर्स में खेलना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण आंखें खोलने वाला : कैलिस