गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neeraj Goyat
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 जून 2019 (17:38 IST)

मुक्केबाज नीरज गोयत दुर्घटनाग्रस्त, आमिर के साथ सुपर बॉक्सिंग लीग का मुकाबला रद्द

Neeraj Goyat। मुक्केबाज नीरज गोयत दुर्घटनाग्रस्त, आमिर के साथ सुपर बॉक्सिंग लीग का मुकाबला रद्द - Neeraj Goyat
नई दिल्ली। भारत के मुक्केबाज नीरज गोयत के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उनका पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज और 2004 ओलंपिक के रजत पदक विजेता आमिर खान के साथ होने वाला सुपर बॉक्सिंग लीग (एसबीएल) का बहु प्रतीक्षित मुकाबला रद्द हो गया है।
 
यहां जारी एक बयान के अनुसार दोनों मुक्केबाजों के बीच यह मुकाबला सऊदी अरब के जेद्दाह में किंग अब्दुल्लाह स्टेडियम में 12 जुलाई को खेला जाना था। लेकिन पिछली रात नीरज की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके कारण उनके सिर, चेहरे और बाएं हाथ में चोट आई है।
 
नीरज के चोटिल होने से आयोजकों को यह मुकाबला रद्द करना पड़ा है। एसबीएल के प्रमोटर बिल दोसांझ ने कहा कि हमने नीरज की जगह किसी अन्य मुक्केबाज की आमिर के साथ बाउट की तैयारी शुरू कर दी है और हम जल्दी ही इसकी घोषणा करेंगे। (वार्ता)