शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Macy
Written By
Last Modified: मैड्रिड , सोमवार, 30 अप्रैल 2018 (10:50 IST)

मैसी की हैटट्रिक से बार्सिलोना को 25वां ला लिगा खिताब

मैसी की हैटट्रिक से बार्सिलोना को 25वां ला लिगा खिताब - Lionel Macy
मैड्रिड। स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी की हैटट्रिक के दम पर बार्सिलोना ने डेपोर्टिवो ला कोरूना को रविवार को यहां 4-2 से हराकर 4 मैच पहले ही 25वां ला लिगा खिताब अपने नाम किया।
 
 
बार्सिलोना ने पिछले सप्ताह कोपा डेल रे फाइनल में सेविला को 5-0 से हराया था और इस तरह से अब लीग और कप का डबल पूरा किया। उसने रीयाल मैड्रिड से स्पेनिश खिताब हासिल किया और इस प्रक्रिया में डेपोर्टिवो को रेलीगेट भी कर दिया।
 
बार्सिलोना के कोच अर्नेस्टो वेलवेर्डे ने कहा कि जब लंबे समय से इस खिताब को लक्ष्य बनाकर खेलते हो तो फिर आप कहते हो कि आखिर में हम सफल रहे। मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि अगस्त से शुरू हुई इस लीग में हमने हर बाधा को पार करके खिताब जीता।
 
बार्सा को पता था कि उसे ला लिगा में अपने अजेय अभियान को 41 मैचों तक ले जाने और पिछले 10 सत्रों में 7वां खिताब जीतने के लिए इस मैच में जीत की जरूरत है। फिलिप कोटिन्हो ने उसे शुरुआती बढ़त दिलाई। मैसी ने 38वें मिनट में अपना पहला गोल दागा लेकिन लुकास पेरेज ने मध्यांतर से पहले डेपोर्टिवो के लिए पहला गोल दागा। तुर्की के विंगर एमरे कोलाक ने दूसरे हॉफ में बराबरी का गोल दागकर बार्सा को हैरान कर दिया।
 
मैसी ने इसके बाद लुई सुआरेज की मदद से अपना दूसरा गोल किया और फिर हैटट्रिक पूरी की। बार्सिलोना ने अब दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड पर 11 अंक की बढ़त बना ली है। एटलेटिको को अब केवल 3 मैच खेलने हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2018: आज होगी दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ी टक्कर